टुल्ली, राठी और माफियातंत्र के गठजोड़ में पुलिस को मिली लीड, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी से दोस्ती के आरोपों में फंसे कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली एसएसपी के सवालों पर कई बार उलझकर रह गया। वह गोलमोल जवाब देने की कोशिश करता रहा। लेकिन सुनील राठी और माफियातंत्रों से टुल्ली के संबंधों की कड़िया मिलाने का प्रयास कर रहे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को कई महत्वपूर्ण जानकारी टुल्ली से हासिल हुई है। पूछताछ के दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ कनखल मनोज कत्याल व जांच अधिकारी अनुज सिंह ने भी आरोपी टुल्ली पर एक के बाद एक कई सवाल दागे। हालांकि पुलिस ने टुल्ली से पूछताछ के संबंध में तो कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सुनील राठी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में पुलिस को सकारात्मक लीड मिल रही है। जल्द ही पुलिस राठी के संपर्क में रहने वाले कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है।
कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली पर कुख्यात बदमाश सुनील राठी से संबंध रखने के आरोप है। पुलिस ने कनखल के ही प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमों की तफ्तीश के बाद आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली की भूमिका संदिग्ध पाई थी। पुलिस महकमे की खूफिया विभाग की तमाम रिपोर्ट में आरोपी टुल्ली सुनील राठी का राजदार निकल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने टुल्ली की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया। इसी टुल्ली से पूछताछ करने के लिये पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ करने के लिये 24 घंटे की रिमांड मंजूर कर दी। जिसके बाद गुरूवार की सुबह पुलिस आरोपी टुल्ली को जेल से लेकर कनखल थाने आई। जहां पुलिस की टीम  ने टुल्ली का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया । उसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ मनोज कत्याल व कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने आरोपी टुल्ली पर सवालों की झड़ी लगा दी। पुलिस के सवालों में कई बार टुल्ली उलझा और गोलमोल जबाव दिये। टुल्ली ने सुनील राठी से जेल में मुलाकात के बाद उसकी मदद करने की बात को स्वीकार किया। इसके अलावा राठी के संबंध में कई सवाल दागे। हरिद्वार में  किन-किन से राठी के संबंध है ये तमाम जानकारी पुलिस ने जुटाई। पुलिस ने सभी बयानों को दर्ज कर लिया है। इसके बाद हरिद्वार में राठी और टुल्ली से संबंध रखने वाले कई और लोगों की मुसीबत बढ़नी तय मानी जा रही है।

 टुल्ली के दोस्त थाने के पास मंडराते रहे
आरोपी टुल्ली के रिमांड के दौरान कनखल थाने आने की सूचना पर उसके कारोबार से जुड़े लोगों और दोस्तों की भीड़ थाने के आसपास मंडराती रही। आशीष उर्फ टुल्ली की एक झलक देखने के लिये उसके दोस्त इधर-उधर से जानकारी जुटाते रहे। पुलिस की पूछताछ की कार्रवाई बेहद गोपनीय रही। टुल्ली से पूछताछ करने के दौरान एसएसपी सहित तीन अफसर और एक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।