नवीन चौहान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान उच्चारण करते हुए समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देश की आजादी के लिए बलिदान हुए महान महापुरुषों एवं शहीदों को याद किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
डीजीपी उत्तराखंड द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर सेवा के आधार एवं विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्द प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी थी जिसमें जनपद से निम्नलिखित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर एसएसपी महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
श्री सुरजीत सिंह पंवार, अपर पुलिस अधीक्षक कोविड़ सैल/उप सेनानायक एटीसी जनपद हरिद्वार, श्री मुकेश ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक संचार जनपद हरिद्वार, श्री अभय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जनपद हरिद्वार, निरीक्षक प्रदीप चौहान, उ0नि0 कमल मोहन भण्डारी, उ0नि0 दीपक कठैत, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान, उ0नि0 संजीत कण्डारी, उ0नि0 गजेन्द्र बहुगुणा, उ0नि0 मनोज नौटियाल जबकि सराहनीय सेवा के लिये (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह उ0नि0 ना0पु0 धीरेन्द्र सिंह.
उक्त कार्यक्रमों के दौरान जनपद हरिद्वार के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे। जनपद के समस्त थानों में प्रभारी थाना द्वारा झंडारोहण किया गया ।