न्यूज 127. हरिद्वार।
कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सम्मानित किया है। एसएसपी ने मैन आफ द मंथ के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
एसएसपी ने कहा कि लग्नशीलता, ड्यूटी के प्रति समर्पण, यही कर्मठ पुलिसकर्मी हरिद्वार पुलिस की असली ताकत और नींव हैं। यह सम्मान ईमानदार और मेहनती पुलिसकर्मियों के लिए मोटिवेशन बना है। सम्मान से बढ़ता है आत्मविश्वास, और मजबूत होती है जनसेवा की भावना। हरिद्वार पुलिस को बेहतर, सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में यह एक सार्थक पहल है।

माह नवम्बर 2025 में चयनित “पुलिस मैन ऑफ द मंथ”
कोतवाली नगर
का0 19 दिनेश धामी
थाना श्यामपुर
हे0का0 196 बृजमोहन
का0 632 तेजेन्द्र सिंह
कोतवाली कनखल
का0 653 उमेद सिंह
कोतवाली ज्वालापुर
उ0नि0 रविन्द्र जोशी
का0 699 दिनेश कुमार
थाना बहादराबाद
उ0नि0 जगमोहन सिंह
कोतवाली रानीपुर
का0 256 सुमन डोबाल
थाना सिड़कुल
उ0नि0 अनिल बिष्ट
कोतवाली रुड़की
का0 772 सुरेश तोमर
कोतवाली गंगनहर
का0 1358 राहुल कुमार
का0 570 अर्जुन सिंह
थाना कलियर
का0 595 जितेन्द्र सिंह
कोतवाली लक्सर
उ0नि0 विपिन कुमार
थाना पथरी
का0 1533 अनिल पंवार
थाना खानपुर
अ०उ0नि० योगेन्द्र सिंह
कोतवाली मंगलौर
का0 381 सुधीर
थाना झबरेड़ा
हे0का0 93 हरेन्द्र
थाना भगवानपुर
का0 597 राकेश
थाना बुग्गावाला
अ०उ०नि० बलवीर सिंह
कार्यालय क्षेत्राधिकारी नगर
का0 978 उपेन्द्र कुमार
सीआईयू रुड़की
हे0का0 362 मनमोहन भण्डारी
दूरसंचार
म०हे0का0 321 रितिका सिंह
फायर सर्विस रुड़की
फायरमैन हरीश चन्द्र
पुलिस लाईन हरिद्वार
अ0उ0नि0 बचन सिंह
आई०आर०बी० द्वितीय
का0 4196 अर्जुन सिंह
अभियोजन कार्यालय
हे0का0 263 मनमोहन सिंह
यातायात हरिद्वार
का0 33 टीपी आनन्द नौटियाल
सीपीयू हरिद्वार
हे0का0 अरविन्द गिल
हे0का0 संजय उनियाल
एएनटीएफ
हे0का0 342 राजवर्धन
गौ वंश संरक्षण स्का0
का0 706 पवन कुमार



