न्यूज 127.
एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को कोतवाली ज्वालापुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सेरिमोनियल गार्द की सलामी दी गई। वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, बैरक/मैस/ कार्यालय के मौजूदा हालात का मुआयना करते हुए साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही थाने परिसर में रखें मुकदमे से संबंधित वाहनों को सही जगह पर व्यवस्थित करने एवं उनकी नीलामी की प्रक्रिया को चालू करने के निर्देश दिये जिससे कि लंबित मुकदमा का भी निस्तारण हो सके।
इस दौरान श्री डोबाल द्वारा कोतवाली परिसर में स्थापित किए गए महिला डेस्क कक्ष का उद्घाटन कर उन महिलाओं को एक विशेष तोहफा दिया जो फरियाद लेकर कोतवाली आने से इसलिए झिझकती हैं कि लोगों के सामने अपनी समस्या कैसे बताए। महिला सहायता कक्ष में नियुक्त महिला आरक्षी उनकी समस्या को सुनेंगी भी और निस्तारण के उपाय भी करेंगी। इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हथियारों की साफ-सफाई जांचने के बाद निर्देशित किया कि असलाहो की सफाई साप्ताहिक रूप से कराई जाए सभी जवानों को इसकी ट्रेनिंग दी जाए तथा इसके पश्चात थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना आदि स्थानों का क्रमवार निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए। वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर अविनाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।