पीड़ितों को न्याय व अपराध पर अंकुश पर हो पुलिस का फोकस, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने थानों की पुलिस को पहली प्राथमिता पीड़ित को न्याय दिलाने और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने को कहा है। उन्होंने जनपद पुलिस को मुस्तैदी के साथ डयूटी करने के निर्देश दिये है। तथा सर्दी के मौसम में रात्रि गश्त में अलर्ट रहकर जनता की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को आदेशित किया हैं। डग्गामार वाहनों को सीज करने व क्षेत्रों के सक्रिय असामाजिक तत्वों पर नजर बनाकर रखने के निर्देश दिये गये है। दो पहिया वाहन चलाने के दौरान पुलिसकर्मी हेलमेट का प्रयोग करे व सरकारी वाहन चालक सीट बेल्ट लगाये।
रोशनाबाद पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि क्षेत्रों के पेशेवर जमानत पर रिहा अपराधियों को चिंहित करें। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये। सभी क्षेत्रों में यातायात प्लान बनाया जाये, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो। उन्होंने हत्या व बलात्कार के मुकदमों की पैरवी के दौरान केस ऑफिसर की नियुक्ति की जाये। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये। शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सात दिनों के भीतर किया जाये। क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाया जाये। तथा रात्रि गश्त के दौरान बीट कांस्टेबल और कांस्टेबलों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किये है। बैठक में सीओ सदर एएसपी रचिता जुयाल, सीओ विरेंद्र डबराल व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।