सिपाही कर रहे सेटिंग तो एसएसपी ने दिखाया पुलिस लाइन का रास्ता, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।
जनता की सेवा में तैनात रहने वाले मंगलौर कोतवाली के चार कांस्टेबल लेनदेन की सेटिंग करने में लग गये। चारों कांस्टेबल ने एसएसपी के भरोसे को तोड़ते हुये जनता को परेशान करना शुरू कर दिया। कांस्टेबल से पीड़ित जनता ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से मदद की गुहार लगाई। पीड़ितों की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाये गये। एसएसपी ने चारों पुलिस कांस्टेबलों को कोतवाली से हटाकर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ आरोपों की जांच उच्च अधिकारी को सौंप दी है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि कांस्टेबल अमित, राजदीप, शेखर और भगत दर्शन की पोस्टिंग मंगलौर कोतवाली में थी। डयूटी के दौरान चारों कांस्टेबलों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। पीड़ितों की शिकायत पर जांच कराई तो आरोप सही पाये गये। जिसके चलते चारों को पुलिस लाइन रोशनाबाद भेज दिया गया है। बताते चले कि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके जनपद पुलिस के आचरण और अनुशासन पर पूरी नजर रखते है। कोतवाली और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कराते हुये। अधिकारियों की जांच में आरोप सही पाये जाते है तो उन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और लाइन हाजिर की कार्रवाई से गुजरना पड़ता है। चार पुलिस कांस्टेबलों को लाइन हाजिर करने के साथ जनपद के थानों में तैनात पुलिस को एक बड़ा सबक है।