वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने एसएसपी के कार्यो को सराहा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके के कार्यो की प्रशंसा की हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एसएसपी बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। कुख्यात बदमाश सुनील राठी गैंग की कमर तोड़ने में लगे है। जिससे हरिद्वार के कारोबारियों को अपराधियों की धमकी से निजात मिलेंगी। हरिद्वार नगरी में भयमुक्त वातावरण कायम होगा। उन्होंने कहा कि अगर बदमाशों से मिलीभगत में किसी कांग्रेसी नेता का नाम का खुलासा पुलिस करेंगी तो कांग्रेस पार्टी की ओर से भी ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके इन दिनों कुख्यात बदमाश संजीव जीवा, सुनील राठी, प्रवीण बाल्मीकि सहित तमाम अपराधी तत्वों पर शिकंजा कर रहे है। इन अपराधियों के संपर्क में रहकर कारोबारियों की सूचना पहुंचाने वाले गुर्गो को चिंहिंत कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर रहे है। ऐसे ही कनखल के प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल के बदमाश सुनील राठी के नाम की धमकी देने के प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने कनखल के ही एक प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में पुलिस का भरोसा कायम हुआ। पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना की जा रही है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहली बार हरिद्वार में एक ईमानदार पुलिस अफसर ने अपराध का खात्मा करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है।