नैनीताल।
नव वर्ष के जश्न को सकुशल, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। सरोवर नगरी नैनीताल सहित जनपद में बढ़ती पर्यटक आवाजाही के बीच एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी स्वयं सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सरहदी बैरियरों, प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का सघन निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि यातायात सरल, सुगम और निर्बाध बना रहे तथा पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

टांडा तिराहा, सुभाषनगर बैरियर (लालकुआं) और पुलिस चेक पोस्ट गोलापुल सहित अन्य अहम बिंदुओं पर एसएसपी स्वयं मौजूद रहकर यातायात संचालन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। वहीं, सभी राजपत्रित अधिकारी और थानाध्यक्षों को फील्ड में उतार दिया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस द्वारा चेकिंग, पेट्रोलिंग और निगरानी को और सघन किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून उल्लंघन पर तत्काल और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा नैनीताल पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि पुलिस द्वारा जारी यातायात योजना व दिशा-निर्देशों का पालन करें, सहयोग करें और नव वर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित और यादगार बनाएं।



