एसएसपी के आप्रेशन क्लीन स्वीप में फंसा फरार अपराधी तमरेज दबोचा




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर गोवंश की तस्करी की रोकथाक के लिए 4 अक्टूबर की मध्य रात्रि में पुलिस ने आप्रेशन क्लीन स्वीप चलाया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटा मुरादनगर के जंगल से गोकशी करते अभियुक्त अब्दुल पुत्र वहीद निवासी कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को 110 किग्रा गोमांस व गोकशी के उपकरण छुरी, तराजू, बाट के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि जंगल व अंधेरे का लाभ उठाकर अभियुक्त के साथी भागने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इस फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जुट गई। 11 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजें फरार अभियुक्तों में से तमरेज पुत्र रियासत उर्फ सुख्खा निवासी कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक नन्दकिशोर बचकोटी मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा बावनदर्रा धनौरी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह कुंवर थाना पिरान कलियर, उपनिरीक्षक नन्दकिशोर बचकोटी चौकी इन्चार्ज धनौरी, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुबोध कुमार, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, होम गार्ड राजेश शर्मा।