न्यूज 127.
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। एसएसपी ने कहा कि हमें अपनी डयूटी के दौरान हमेशा सजग रहना चाहिए। पीड़ित को न्याय दिलाने में हमेशा हमें अग्रणी रहना चाहिए। जनता को पुलिस पर विश्वास होना चाहिए, ऐसा कोई कार्य डयूटी के दौरान नहीं करना चाहिए जिससे जनता का यह विश्वास खत्म हो।

मैन ऑफ द मंथ चुने जाने वाले पुलिस कर्मियों में कोतवाली नगर से उ0नि० यशवीर सिंह, उ0नि0 संजीत कण्डारी, कां0 सुशील, का0 बृजमोहन। कोतवाली ज्वालापुर से उ0नि0 विकास रावत, का0 सुनील शर्मा। कोतवाली रानीपुर, उ0नि0मनोज नौटियाल, का0 दीप गौड़, का0 अमित राणा। थाना सिडकुल से अ0उ0नि0 संजय चौहान, का0 अनिल कण्डारी।
थाना बहादराबाद से उ0नि0 प्रदीप राठौर, उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, कानि0 संतोष रावत
का0 बलवंत। थाना बुग्गावाला से अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह, का0 मनोज यादव। कोतवाली रुड़की से उ0नि0 नितिन बिष्ट, अ0उ0नि0 पंचराम शर्मा। थाना कलियर से उ0नि0 उमेश कुमार, का0 1578 भादूराम, का0 अजय काला।
थाना भगवानपुर से का0 राहुल कुमार, का0 गीतम। कोतवाली लक्सर से उ0नि0 दीपक चौधरी, उ0नि0 लोकपाल परमार, हे0का0 विनोद, का0 सचिन तोमर। कोतवाली मंगलौर से उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, का0 रविन्द्र खत्री, का0 राजेश देवरानी। थाना झबरेड़ा से
उ0नि0 संजय पुनिया, का0 218 सुनील कुमार मैन आफ द मंथ चुने गए।
एसपी सिटी कार्यालय से हे0का0 सच्चिदानन्द मनोडी, सीसीटीएनएस से का0 हर्ष उनियाल, CIU रुड़की से उ0नि0 रमेश कुमार सैनी, का0 राहुल का0 महिपाल, साइबर सेल हरिद्वार से हे0का0 विवेक कुमार, हे0का0 नीरज कुमार हे0का0 शक्ति सिंह, हे0का0 योगेश कैंथोला, यातायात रुड़की से उ0नि0 जगदीश दत्ता, सीपीयू रुड़की से हे0का0 कँवरपाल, यातायात हरिद्वार से म0का0 कृष्णा नेगी, म0का0 हेमलता, सीसीटीवी कंट्रोल रूम से म0का0 मेनका, फायर स्टेशन लक्सर से फायरमैन प्रदीप रावत, ANTF से हे0का0 राजवर्धन, हे0का0 सुनील, जल पुलिस से गोताखोर सन्नी कुमार, फील्ड यूनिट से सीएमपी अक्षय कुमार, पुलिस लाइन से का0राजीव यादव को मैन आफ द मंथ चुना गया।