न्यूज 127.
कांवड़ मेले में इस बार स्थानीय पुलिस प्रशासन करीब 60 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का भी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए उनका सहयोग लेगा। कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट/ रूट डायवर्जन/ वैकल्पिक मार्गों का खाका फाइनल कर लिया गया है। यह जानकारी बैठक के दौरान दी गई।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद में बाहर से आए व्यक्तियों के सत्यापन के लिए पूरे जिले में संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेजों की पड़ताल करने और संदिग्धता प्रकट होने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही
करने के लिए कहा है। कांवड़ पटरी एवं मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है। मुख्य हरिद्वार एवं कनखल पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिये गए हैं।
बैठक में एसएसपी ने न्यायालय एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशिकाओं की तामील के ग्राफ की भी समीक्षा करते हुए थानेदारों को तेजी लाने के निर्देश दिये। महिला उत्पीड़न एवं अन्य गंभीर अपराधों की तुलनात्मक समीक्षा कर गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश उन्होंने दिये। कर्मचारियों के वेलफेयर के लिए एसओ खानपुर, पथरी द्वारा की गई विशेष पहल की एसएसपी ने प्रशंसा की।
सैनिक सम्मेलन-
सैनिक सम्मेलन की शुरुआत करते हुए डोबाल द्वारा कांवड़ मेला एवं चारधाम यात्रा में जवानों से सार्थक योगदान की अपेक्षा करते हुए अपनी समस्या लेकर पहुंचे जवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर मानवीयता के आधार पर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी-
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बीते माह जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं एवं लंबित प्रकरणों के खुलासे सम्बन्धी आंकड़ो पर निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, चोरी-लूट की घटनाओं में बरामदगी व लम्बित एसआर केस के तीन वर्षीय आंकड़ों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में प्रभावी कार्य करने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया। पुलिस कप्तान द्वारा गैंगस्टर एक्ट एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट में वाणिज्यिक मात्रा के लम्बित अभियोगों एवं इनसे सम्बन्धित सम्पत्ति जब्तीकरण/अधिग्रहण की कार्यवाही की समीक्षा के गौवंश अधिनियम के तहत पंजीकृत अभियोगों में गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही के आंकड़े भी जांचे-परखे गए।
सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीएफओ अभिनव त्यागी, सभी थाना/सीआईयू प्रभारी, सभी टी.आई, सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित हैं।