एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की सख्ती, जगजीतपुर को “पिल्ला गैंग” से मुक्ति




Listen to this article

न्यूज127, दीपक चौहान
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर पीठ पुलिया और आसपास के इलाकों में लंबे समय से दहशत का पर्याय बनी तथाकथित “पिल्ला गैंग” के खौफ से अब जनता को राहत मिल गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कनखल पुलिस के निर्देशों का असर साफ दिखाई देने लगा है। कनखल पुलिस की सख्त कार्रवाई, लगातार गश्त और 24 घंटे की मुस्तैदी के चलते क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस की सक्रियता से न केवल अपराध पर अंकुश लगा है, बल्कि लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

विदित हो कि बीते दिनों जगजीतपुर पीठ पुलिया क्षेत्र में हुई आए दिन मारपीट और फायरिंग जैसी घटनाएं आम हो गई थी। जगजीतपुर की सड़कों पर कथित पिल्ला गैंग का खौफ दिखाई देने लगा था। क्षेत्र की जनता दहशत में रहने लगी थी। असामाजिक तत्वों का दुकानों में घुसकर मारपीट, लूटपाट मारपीट करना सामान्य घटना बन गई थी।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जनता की समस्याओं पर संजीदगी दिखाते हुुए कनखल पुलिस के पेंच कसे। क्षेत्र में गुंदागर्दी को खत्म करने के लिए पुलिस को सख्ती दिखाने के निर्देश दिए। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर कनखल पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई की, जिससे गुंडागर्दी और खुलेआम उपद्रव करने वालों में पुलिस का खौफ साफ नजर आने लगा।


एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जगजीतपुर पीठ पुलिस क्षेत्र में जनता के प्रति पुलिस का भरोसा बरकार रखने के लिए नियमित पीएसी के जवान तैनात कर दिए। 24 घंटे मौजूद पुलिसकर्मी जनता की सुरक्षा में मौजूद रहे। जबकि जगजीतपुर चौकी पुलिस की नियमित गश्त जारी रही।
पुलिस की इस नियमित चेकिंग से प्रभावित स्थानी
य निवासी राजू ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी से क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पहले शाम ढलते ही लोग पीठ पुलिया से गुजरने में डरते थे, लेकिन अब पुलिस की नियमित ड्यूटी और पिकेट के चलते यहां किसी भी प्रकार की वारदात नहीं होती। उन्होंने पुलिस प्रशासन का विशेष रूप से आभार जताया।

वहीं, जगजीतपुर क्षेत्र में चाउमीन की रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि पुलिस पिकेट शुरू होने के बाद से माहौल पूरी तरह बदल गया है। पहले नशेड़ी और शराबियों के कारण आए दिन झगड़े होते थे, लेकिन अब न तो गुंडागर्दी है और न ही अव्यवस्था। कारोबार भी पहले से बेहतर हो गया है।

एक स्थानीय युवक ने बताया कि कुछ समय पहले तक नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के कारण इलाके में डर का माहौल था, लेकिन अब पिल्ला गैंग का खात्मा हो चुका है। पुलिस की सतर्कता से क्षेत्र पूरी तरह भयमुक्त हो गया है।

चेकिंग के दौरान बातचीत करते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने कहा कि जनता की सुरक्षा और क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।