न्यूज 127.
जनपद पुलिस मुख्यालय में माह जुलाई की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में
ऑपरेशन कालनेमी व अज्ञात महिला शव शिनाख्त अभियान की समीक्षा की गई। बड़े अपराधों को गंभीरता से लेकर अपराधियों पर लगाम लगाने के दिए निर्देश एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिये। इस दौरान लापरवाह थानेदारों और लम्बित विवेचनाओं पर विवेचकों को फटकार लगायी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार रोशनाबाद में माह जुलाई की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। क्राइम मीटिंग में एसएसपी द्वारा लंबित विवेचनाओं व माह जुलाई में घटित अपराधों पर समीक्षा करते हुए लापरवाह थानेदारों को फटकार लगाई गई। थाने में चल रही सभी विवेचनाओं की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को होने व विवेचनाओं में पारदर्शिता हेतु संबंधित सर्किल अधिकारी को ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विवेचना झूठी पाई जाने पर तत्काल विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसएसपी द्वारा MACT, iRAD और सोलेशियम स्कीम के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा कर सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर मुआवजा और अन्य लाभ प्रदान करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म IRAD और सोलेशियम स्कीम की भूमिका पर चर्चा की गई। तत्पश्चात आगामी कलियर उर्स मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए मेला संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों देते हुए समय रहते कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
उर्स मेले के द्वारा कुछ आपराधिक गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और मेला क्षेत्र में जायरीनों के सामान चुराने जैसे कृत्य करते हैं। सम्बन्धित अपनी पुलिसिंग एंव सूचना संकलन को बढाये और सायं के समय देर रात्रि तक जनपद में आगमन एवं प्रस्थान करने वालों पर सतर्क दृष्टी बनायें। शांति व्यवस्था प्रभावित कर रहे हैं उनके विरुद्ध प्रत्येक दशा में विधिक कार्यवाई अमल में लाई जाये जिससे से की बड़ी घटनाओं पर रोक लगायी जा सके अपराध होने से पहले रोकना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी व अज्ञात महिला शव शिनाख्त अभियान की समीक्षा करते हुए आंकड़ों पर जमीनी सुधार करने के निर्देश दिए। गंभीर अपराधों में हुए खुलासों में संबंधित अधिकारियों की पीठ थपथपाने के साथ ही लंबित प्रकरणों एवं विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीड़िया पर प्रसारित होने वाली घटनाओं का संज्ञान लिया जाये घटना अगर सत्य प्रतीत होती है तो नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाये।