गगन नामदेव
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने स्वयं को कोविड-19 वैक्सीन लगवाकर,वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, का संदेश भी दिया।”
पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में आयोजित कोविड-19 प्रथम चरण के टीकाकरण हेतु सीएमओ कार्यालय रोशनाबाद से डॉक्टर अक्षय के नेतृत्व में कुल 6 डाक्टरों की टीम पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 का प्रथम चरण का प्रथम टीका लगाकर जनपद हरिद्वार में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों एंव पुलिस कर्मचारी गणों को टीका लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर पूर्णिमा गर्ग, क्षेत्राधिकारी बहादराबाद व पुलिस लाईन हरिद्वार व पुलिस कार्यालय रोशनाबाद,सिडकुल में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड -19 का प्रथम चरण का टीका लगाया गया। प्रथम चरण में कुल 115 पुलिसकर्मियों का टीकाकरण कराया गया। यह टीकाकरण कैंप अग्रिम तीन दिवस तक पुलिस रोशनाबाद में चलेगा। जिसमें पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय की समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जाएगा साथ ही जनपद के अलग-अलग स्थानों पर भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गणों हेतु अलग अलग कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया बोले वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

