दो पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने क्यों किया निलंबित, पढ़िए पूरी खबर




Listen to this article

हरिद्वार। सेक्स रैकेट पकड़े जाने पर रुपये लेकर छोड़े जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंम्बित किया है। होटल में मिले चार प्रेमी जोड़े को छोड़ने की एवज में 40 हजार लेने कासिपाहियों पर आरोप है। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने सह कार्रवाई की है। सिपाहियों में एकएंटी ह्यूमन ट्रेफिंकिंगि सेल को देशराज व दूसरा नगर कोतवाली में तैनात प्रदीप है।
जानकारी के अनुसार मामला जुलाई माह का है। कनखल क्षेत्र स्थित होटल शिवा में जिस्मफरोशी को धंधा चल रहा था। जहां पुलिस ने छापा मारा था। दो लड़कियों से वेश्यावृति कराई जा रही थी। छापे के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी युवक हरिद्वार के निवासी थे। पुलिस ने सभी के परिजनों को थाने बुलाया और अनका भविष्य खराब न हो इसको देखते हुए उनको छोड़ने का फैसला लिया। मगर उक्त दोनों पुलिस कर्मियों ने छोड़ने की एवज् में 40 हजार रुपये ले लिए। जिसकी शिकायत बाद में की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई और दोषी पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश के बाद दोनों को निलम्बित कर दिया गया है।