लक्सर गोलीकांड पर एसएसपी का बड़ा एक्शन, एसआई समेत दो कांस्टेबल निलंबित




Listen to this article


हरिद्वार
हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में पेशी के दौरान हुए सनसनीखेज गोलीकांड ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की गहन और निष्पक्ष जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपे गए हैं।
घटना 24 दिसंबर 2025 की है, जब लक्सर क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने पेशी के दौरान पुलिस वाहन पर खुलेआम फायरिंग कर दी। इस हमले में मुलजिम विनीत त्यागी गोली लगने से घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि ड्यूटी में किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी जनता और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, इसमें चूक करने वालों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई तय है। पुलिस प्रशासन के अनुसार, निलंबन की यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच के आधार पर की गई है। जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों के बाद और भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। वहीं, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पेशी ड्यूटी और सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा शुरू कर दी गई है।