हरिद्वार में मिली बासी मिठाई, विभाग ने कराई नष्ट, 12 को नोटिस




Listen to this article

नवीन चौहान
दिपावली के समय मिष्ठान और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो और बाजार तक सही व शुद्ध सामान पहुंचे, इसके लिए मिलावटखोरों पर अंकुश कसने को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। उन्होंने तीन पदार्थों का सैंपल भरा और अनियमितता बरतने पर 12 दुकानदारों को नोटिस जारी किया।
रविवार को जिला ​खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों ने बहादराबाद, रावली महदूद और सिडकुल क्षेत्र में अभियान चलाया। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के तहसील प्रभारी संदीप मिश्रा ने संदेह होने पर सरसों का तेल, बर्फी, रिफाइंड का सैंपल भरा। इसी के साथ क्षेत्र की 12 दुकानदारों के पास पंजीकरण नहीं था और साफ सफाई के साथ कोविड—19 के नियमों का पालन नहीं होता मिला, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया। इसकी के साथ बहादराबाद में कई दुकानों पर पुरानी मिठाई थी, जिसमें की हल्की बदबू आ रही थी,जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल नष्ट कराया। संदीप मिश्रा ने बताया कि दुकानदारों की ओर से संतुष्टिपरक जवाब नहीं दिया तो नियमानुसार कोर्ट में वाद दायर किया जाएगा। उनके साथ सहायक अरविंद कुमार थे।