नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल चोरों से चोरी की गई तीन बाइकें भी बरामद कर ली। चोरों से सिडकुल थाना क्षेत्र और ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से चोरी की गई एक बाइक और मोबाइल भी बरामद हुआ। पकड़े गए तीनों चोर 18 से 21 साल आयु के बीच के हैं। तीनों की शोक पूरे करने के लिए मोबाइल और बाइकें चोरी कर रहे थे।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जयराम पुत्र सीताराम निवासी श्यामपुर कागड़ी ने मोबाइल के साथ बाइक चोरी होने की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने टीम गठित करते हुए आरोपियों को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने हरिद्वार में चेकिंग के दौरान हिल बाईपास रोड से गिरफतार कर लिया। उनके पास से जयराम से छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया। इन्हीं आरोपियों के पास से ऋषिकेश से भी छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनसे दो अन्य बाइकें भी बरामद की गई जोकि सिडकुल और ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी।
ये हैं आरोपी
- हेमेंद्र पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम शहजादपुर थाना नागल सोती जिला बिजनौर।
- पंकज पुत्र सुनील कुमार निवासी बाबरपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर।
- हिमांशु चैधरी पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम छितावर थाना किरतपुर जिला बिजनौर।
तीन बाइक और दो मोबाइल किए बरामद - थाना सिडकुल से हीरो होंडा सीडी डिलक्स नंबर यूके08एम 3234
- कोतवाली रानीपुर से हीरो होंडा स्पलैंडर यूके08एएच 0190
- ऋषिकेश से टीवीएस स्पोटर्स यूपी12 डब्ल्यू1222
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक नंद किशोर ग्वाड़ी, उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, हेमलता, कांस्टेबल दीप गौड़, अमित भट्ट, संजीव राणा, आशीष बिष्ट का सहयोग रहा।