प्रदेश सरकार ने वापस लिया वाहनों का ऑड-ईवन फार्मूला




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के आठ शहरों में निजी चौपहिया वाहनों के संचालन के लिए बनाई ऑड-ईवन (सम-विषम) की व्यवस्था को फिलहाल वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि व्यावहारिक दिक्कतों के कारण सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। बताया गया कि अब पहले की तरह सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वाहनों की आवाजाही हो सकती है।
बतादें कि केंद्र सरकार की लॉकडाउन 4 को लेकर जारी गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की और हल्द्वानी में निजी चौपहिया वाहनों की आवाजाही ऑड-ईवन नंबर प्लेट के आधार पर करने का निर्णय लिया था। अब इस निर्णय को वापस लेने के बाद सभी जिलों के जिलाधिकारियों और एसएसपी को आदेश जारी कर दिये गए हैं।