नवीन चौहान.
प्रदेश व्यापार मण्डल को रजिस्ट्रेशन नम्बर 231 मिल गया। राष्ट्रीय स्तर पर अब ये संगठन राष्ट्रीय व्यापार मण्डल कहलाएगा और प्रदेश इकाइयाँ प्रदेश व्यापार मण्डल के नाम से जानी जाएगी। पदाधिकारियों का कहना है कि यह व्यापार मण्डल अब विधिवत रूप से नए सिरे से कार्य करेगा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने तत्काल प्रभाव से सभी प्रदेश ज़िला महानगर शहर व अन्य सभी इकाइयों को भंग कर दिया है। सभी की जल्दी ही घोषणा की जाएगी साथ ही संरक्षक मण्डल का भी गठन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन मिलने पर सभी व्यापारी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई और शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर व्यापारी साथियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि आज से ये संगठन नए सिरे प्रारंभ हुआ है और पूर्व में की गई सभी नियुक्तियाँ को अब भंग कर पुनर्विचार किया जाएगा और जो संगठन हिट में काम कर रहे है उनको बहाल किया जाएगा। अन्य की जगह पर नई नियुक्तियाँ की जाएगी और व्यापारी हितों में अब और तेज़ी और संघर्ष किया जाएगा।
आज पॉड टैक्सी व कॉरिडोर पर अनेक प्रकार की भ्रांतियाँ फैली हुई है हमारा व्यापार मण्डल अब जल्दी ही दोनों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर स्थिति जानेगा और कुछ अन्य माँगे जिसमें व्यापारी आयोग बनाने की माँग, व्यापारी का जीवन बीमा निःशुल्क, जीएसटी में सरलीकरण, व्यापारी के लिए आर्थिक पैकेज, शहरों में पार्किंग व बाजारों में व्यापारी के लिए सुलभ शौचालय जैसी माँगे भी रखी जाएगी।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए व्यापारी नेता सुदीश शोत्रीय व पंकज सवन्नी ने कहाकि आज से अब विधिवत ये संगठन काम करेगा और व्यापारी हितों के लिए अपनी लड़ाई को जारी रखेगा। आज से सभी पदों पर अब जोशीले व अनुशासित व्यापारी को ही बैठाया जाएगा जो केवल संगठन हित में काम करे और व्यापार मण्डल व व्यापारी हित में अपना पूर्ण समर्पण कर सके।
व्यापारी नेता अशोक गिरी व व्यापारी नेता संगीता बंसल ने कहा कि अब व्यापार मण्डल की जिन अन्य जिलों में इकाई का गठन नहीं हो पाया था वहाँ भी इकाई खड़ी की जाएगी और व्यापारी को एक ऐसा मंच दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वह अपनी बात बुलन्द आवाज़ के साथ रख सके
इस अवसर पर व्यापारी नेता प्रदुमन अग्रवाल व विनीत धीमान ने कहा कि वर्षों से कार्य करते हुए अनेक आन्दोलन किए और प्रदेश भर का व्यापारी आज हमारे साथ खड़ा हुआ है। अब नए सिरे से पूरा संगठन बनाया जाएगा और व्यापारी हितो की लड़ाई लड़ी जाएगी।
बधाई देने वालों में प्रेम कुमार, कुलदीप सक्सेना, एड. सागर कुमार, हरविन्दर सिंह, मृतुंजय अग्रवाल, अनिल तेश्वर, अनुज सिंह, मनीष चौटाला, गौरव भाटिया, मनोज वर्मा, आशीष अग्रवाल, ओम भरद्वाज, अरविन्द कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, विपिन राणा, विजय धीमान, सुनील काँगड़ा, सुनील तेश्वर व संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।