एक साल में बनी आदि शंकराचार्य की मूर्ति, 35 टन वजन और 12 फीट है ऊंचाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने‌ केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की जिस मूर्ति का अनावरण किया उसके बारे में जानकर आप हैरान हर जाएंगे।

• मूर्ति के लिए अलग अलग मूर्तिकारों ने कुल 18 मॉडल दिए थे।

• जिसमें से उस मॉडल का चयन हुआ जो वर्तमान मूर्ति बनी है।

• प्रधानमंत्री कार्यालय ने वर्तमान मॉडल का चयन किया था।

• कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज ने इस मूर्ति को बनाया है।

• 9 लोगों की टीम ने इस मूर्ति पर काम किया।

• सितंबर 2020 में मूर्ति बनाने का काम शुरू हुआ था और तकरीबन एक साल में पूरा हुआ।

• सितंबर 2021 में मूर्ति को मैसूर से चिनूक हेलीकॉप्टर के द्वारा उत्तराखंड लाया गया।

• कृष्ण शिला (ब्लैक स्टोन) से मूर्ति का निर्माण किया गया।

• मूर्ति के लिए लगभग 130 टन की एक ही शिला ली गई थी जिसे काट छांटकर मूर्ति बनाया गया।

• मूर्ति का वजन लगभग 35 टन है और ऊंचाई लगभग 12 फीट है।

• मूर्ति पर चमक लाने के लिए नारियल पानी का खूब इस्तेमाल किया गया।

• ब्लैक स्टोन पर आग, पानी, बारिश और हवा के थपेड़ों का असर नहीं होगा।

• मूर्तिकार अरूण योगीराज की पांच पीढ़ियां मूर्ति बनाने के कार्य में जुटी हैं।

• अरूण योगीराज ने खुद एमबीए किया हुआ हैं लेकिन मूर्ति बनाते हैं।