84 लाख की साइबर धोखाधडी करने वाले को STF ने यूपी से किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
पीड़ित से 84 लाख की साइबर ठगी करने वाले एक धोखेबाज ठग को एसटीएफ उत्तराखंड की टीम ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किय है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आदि पर विज्ञापन के माध्यम से पीड़ितों से संपर्क कर स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश करके अधिक मुनाफे का लालच देकर पैसों की ठगी करता था। आरोपी ने ट्रेडिंग के लिए NWIL Securities व Religare Enterprises Ltd (listed NSE company) नाम से फर्जी वेबसाइट चला रखी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि जनपद देहरादून निवासी पीड़ित द्वारा माह अक्टूबर 2024 में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसमें पीडित द्वारा बताया गया कि एक दिन इंटरनेट सर्फिंग करते समय, स्टॉक विश्लेषण से संबंधित एक विज्ञापन दिखाई दिया जिसके लिंक पर क्लिक करने पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया जहां अज्ञात साइबर ठगों कथित अर्जुन हिंदुजा मो0नं0 +91 8008412316, +9173868697309 एवं अन्य के द्वारा स्वयं को NWIL Securities में मुख्य निवेश अधिकारी तथा “Religare Enterprises Ltd (listed NSE company)”, का हिस्सा होने का दावा किया गया जिसके पश्चात वादी को व्हाट्सएप ग्रुप चैटिंग के द्वारा षड़यंत्र के तहत विश्वास में लेकर RBL Mobile App पर RBL ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाकर IPO Allot कर ट्रेडिंग के द्वारा अधिक विश्वास में लेकर लाभ कमाने के नाम पर विभिन्न लेन देन के माध्यम से दिये गये खातों में पैसा डलवाकर कुल 84,70,000/- (चौरासी लाख सत्तर हजार) रुपये की धोखाधड़ी की गयी।

विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम द्वारा तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों को चिन्ह्ति करते हुये अभियुक्तों की तलाश जारी की तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिशें दी, किन्तु आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं जो पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से समय-समय पर अपनी लोकेशन बदलते रहते थे। साईबर पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये साक्ष्य एकत्रित कार्यवाही करते हुये अभियोग में वांछित अभियुक्त को कासगंज उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक खाते का एसएमएस एलर्ट नं0 सहित मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

अभियुक्तगणों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर विज्ञापन के माध्यम से पीड़ितों से सम्पर्क किया जाता था व स्टॉक ट्रेडिंग एवं IPO में निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता था व ट्रेडिंग हेतु फर्जी वेबसाइट पर खाता खुलवाकर पीडितो से जमा करवायी गयी धनराशि को वैबसाइट पर मुनाफा सहित करोडों में दर्शाकर लालच व विश्वास में लेकर निवेश के नाम पर अधिक से अधिक धनराशि जमा करवाकर धोखाधडी को अंजाम दिया जाता है एवं धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को अपनी विभिन्न बैंक खातों में प्राप्त कर उक्त धनराशि को अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दुर्गेश पुत्र स्व0 जय सिंह निवासी सुभाष नगर, हमापुर, कासगंज उत्तर प्रदेश उम्र-29 वर्ष है।