कॉलेज के बाहर फायरिंग करने वाले पांच हजार के इनामी को STF ने पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
STF द्वारा जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर से फरार पांच हजार रूपये के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्वांटम कॉलेज के बाहर फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था।

वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत दिनों स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफॅ्तारी हेतु की गई कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर, हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0 1093/22 धारा 147,148,149,307,336,352 भादवि से सम्बन्धित थाना भगवानपुर क्षेत्र में स्थित क्ंवाटम काॅलेज के सामने सरेआम फायरिंग का अभियुक्त रू 5,000/- के ईनामी अपराधी को दिनांक 09-01-2022 को रूडकी जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया ।

एसटीएफ को सूचना मिली कि फरार उक्त शातिर अपराधी हर्ष पुत्र अमरीश निवासी भलस्वा गंज झबरेड़ा ग्राम रेडी छुटमलपुर में छिपकर रह रहा है। जिस पर दिनांक 09.1.2023 को एसटीएफ टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उक्त फरार रू 5,000/- के ईनामी अभियुक्त को रूडकी जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।