एसटीएफ की टीम ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप, 1125 इन्जेक्शनो के साथ आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

सोनी चौहान
एसटीएफ की टीम ने नशीले इंजेक्शन की सबसे बड़ी खेप का पकडा है। एसटीएफ की टीम ने आरोपियो को 1125 इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया है। इन्जेक्शनो को सहारनपुर से देहरदून लाया जाता था।
एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज 18 मार्च 2020 को एण्टी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने तीन युवकों को नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ आशारोड़ी बैरियर से 1125 इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया है। जोकि अभी तक इस साल की नशीले इंजेक्शनों की सबसे बड़ी बरामदगी है।
आरोपी बहुत की शातिराना तरीके से वाहन संख्या UK07ta6597 स्विफ्ट डिजायर पर छुपाकर सहारनपुर से देहरादून लेकर आ रहे थे। पुलिस टीम ने वाहन को अपने कब्जे मे लेकर सीज कर दिया है।

अभियुक्त का विवरण
1. अनिल ठाकुर पुत्र स्व अभिलाष निवासी 540/1 नैशविला रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 45 वर्ष। बरामदगी 700 इंजेक्शन
2.सिद्धार्थ मैठाणी पुत्र ओम प्रकाश निवासी 181 ओल्ड डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष बरामदगी 190 इंजेक्शन
3. केवल चौहान पुत्र गोकुल सिंह निवासी 180 डोभालवाला कोतवाली नगर देहरादून बरामदगी 185 इंजेक्शन
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की तस्करी में काफी मुनाफा होने के कारण वह सहारनपुर से रहमान नाम के व्यक्ति से 100 रु का इंजेक्शन खरीद कर 400-500 रु में देहरादून में बेचते है।