नवीन चौहान
उत्तराखंड में माफियाओं के हौसले दिन—प्रतिदिन बुंलद होते जा रहे है। माफिया आए दिन पुलिस पर हमला बोल रहे है। ऐसी ही एक घटना उधमसिंह नगर में सामने आई है। जहां शराब माफियाओं को दबोचने गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया। रम्पुरा थाना प्रभारी पंकज सिंह व सिपाही इस हमले में घायल हो गए। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को दबोचने के सख्त निर्देश दिए है।
पुलिस पर पथराव चौकी इंचार्ज व सिपाही घायल, माफियाओं को दबोचने गई थी पुलिस



