देहरादून।
शैक्षणिक उत्कृष्टता की सशक्त परंपरा को आगे बढ़ाते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून के विद्यार्थियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, गौतम बुद्ध नगर में 20 दिसंबर 2025 को आयोजित प्रतिष्ठित ‘क्वेस्ट 2025 – राष्ट्रीय फाइनल’ क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे देहरादून क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

यह राष्ट्रीय स्तर की ज्ञान–आधारित क्विज प्रतियोगिता देश के विभिन्न प्रमुख शहरों—देहरादून, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, इंदौर, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ सहित अनेक स्थानों से आए प्रतिभागियों के बीच आयोजित की गई, जहाँ तीव्र प्रतिस्पर्धा और बौद्धिक चुनौती का माहौल रहा।
कड़े मुकाबले के बीच डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून के कक्षा 11 ‘अ’ के प्रतिभाशाली छात्र आरव सिन्हा एवं अक्ष यादव ने अपने गहन ज्ञान, तार्किक क्षमता, त्वरित निर्णय–शक्ति और टीमवर्क का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय की सुदृढ़ शैक्षणिक व्यवस्था और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।
इस उल्लेखनीय सफलता पर प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा दोनों विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं घड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। यह सम्मान उनकी उपलब्धि का प्रतीक होने के साथ–साथ समय के महत्व, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का भी संदेश देता है।
विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और गर्व का वातावरण है। विद्यार्थियों की इस सफलता ने अन्य छात्रों को भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने और अपनी प्रतिभा को नए आयाम देने के लिए प्रेरित किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया ने आरव सिन्हा एवं अक्ष यादव को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में ज्ञान–वृद्धि के साथ–साथ तार्किक क्षमता, आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना को सुदृढ़ करती हैं तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं।
गौरतलब है कि डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून के इन होनहार विद्यार्थियों की यह सफलता विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है।



