न्यूज 127.
यूकेएसएसएसी परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में परीक्षा के दिन केंद्र पर ड्यूटी दे रहे उप निरीक्षक और कांस्टेबल पर भी गाज गिरी है। एसएसपी ने इस मामले में दोनों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक प्रकरण से जुड़े आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट (रुड़की) परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक रोहित कुमार और कॉन्स्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को परीक्षा के दौरान संवेदनशीलता न बरतने पर अनुशासनिक कार्रवाई के तहत निलंबित किया गया है। पेपर लीक प्रकरण में इससे पहले शासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को निलंबित किया था। एसएसपी डोबाल ने मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
पेपर लीक प्रकरण में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल पर गिरी गाज




