अधिवक्ता की पिटाई करने वाला दरोगा सस्पेंड




Listen to this article

मेरठ.
अवैध हिरासत में रखकर एक अधिवक्ता की पिटाई करने वाले आरोपी दरोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। यह दरोगा थाना कंकरखेड़ा की योगीपुरम चौकी पर तैनात था। पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि मुरलीपुर गांव में हुए एक झगड़े के मामले में पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस वहां से एक नाबालिग को जबरन अपने साथ ले जा रही थी, उन्होंने जब अपना परिचय देकर नाबालिग को लेकर जाने का कारण पूछा तब आरोपी दरोगा ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें भी जबरन पहले पुलिस चौकी लायी और फिर थाने की हवालात में डाल दिया। अधिवक्ता का आरोप है कि हवालात में आरोपी दरोगा ने उनकी पिटाई कि जिससे उनका हाथ भी टूट गया। बाद में थाने पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता को हवालात से बाहर निकलवाया। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता ने शुक्रवार को बार एसोसिएशन के सामने लिखित में शिकायत की। जिसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी एसएसपी आफिस पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया। इस मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी ने देर शाम आरोपी दरोगा जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।