लापता अधिवक्ता का शव मार्बल के गोदाम से बरामद




Listen to this article

बुलंदशहर.
कोतवाली खुर्जा क्षेत्र से लापता अधिवक्ता का शव छह दिन बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। अधिवक्ता की हत्या कर शव को एक मार्बल के गोदाम में जलाकर दबा रखा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पैसों के विवाद में अधिवक्ता की हत्या की गई।
पुुलिस के अनुसार इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में गायब हो गए थे। पुलिस अधिवक्ता की तलाश में जुटी थी। बीती रात पुलिस ने एक व्यापारी को हिरासत में लेकर एक मार्बल के गोदाम में छापा मारा जहां से एक गडढे में दबा हुआ अधिवक्ता का शव बरामद हो गया। हत्या के बाद शव को मार्बल के एक हौज नुमा गडढे में डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया था। बताया जा रहा है कि टाइल्स फैक्टरी के मालिक के साथ धर्मेंद चौधरी का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।