पीएसी की सेनानायक तृप्ति भटट के कुशल नेतृत्व में स्थापना दिवस का सफल आयोजन




Listen to this article

नवीन चौहान
40वीं वाहिनी की सेनानायक तृप्ति भटट के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में 44वां स्थापना दिवस का आयोजन सकुशल संपन्न हो गया।

सेनानायक के निर्देशों का अनुपालन करते हुए उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने मेले के आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तमाम व्यवस्थाओं को पूर्ण कराया। हरिद्वार की जनता की ओर से कार्यक्रम को खूब सराहा गया। स्थापना दिवस के आयोजन में पहली बार उत्तराखंड की संस्कृति का भी खूब प्रचार प्रसार हुआ। लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि स्थापना दिवस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने वाली सेनानायक तृप्ति भटट की गैर मौजूदगी कार्यक्रम स्थल पर खूब दिखाई दी।


सेनानायक तृप्ति भटट की दूरदर्शी सोच के चलते ही उत्तराखंड की बेटी फिल्म अभिनेत्री व लोक कलाकार श्वेता माहरा को पीएसी प्रांगण में मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने का मौका मिला। स्कूली बच्चों को नृत्य कला के क्षेत्र में नाम कमाने वाली अभिनेत्री को नजदीक से देखने, उनके गीतों को सुनने व प्रेरणा लेने का अवसर मिला।
सेनानायक तृप्ति भटट उत्तराखंड की बेटी होने के साथ ही लेखिका, संगीत और साहित्य में रूचि लेनी वाली है। खुद नृत्य कला में पारंगत है। इसी के साथ एक ईमानदार पुलिस अफसर भी है। 40वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक की कमान मिली तो उन्होंने पीएसी में अनुशासन को प्रबल बनाया।


सेनानायक तृप्ति भटट स्थापना दिवस के आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटी तो उनको अचानक हैदराबाद विशेष ट्रैनिंग में जाना पड़ा। जिसके बाद कार्यक्रम की समस्त जिम्मेदारी उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार को निभानी पड़ी। सुरजीत सिंह पंवार ने सेनानायक के निर्देशन का अक्षरश: अनुपालन करते हुए बेहद भव्य कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया।


सुरजीत सिंह पंवार ने बताया ​कि आयोजन टीम एफर्ट से पूर्ण है। हमारी कमांडेंट तृप्ति भट्ट जी का पूर्ण मार्गदर्शन मिला। 44 साल इस बटालियन को हुए हैं। यूपी से लेकर उत्तराखंड में वाहिनी ने कई उल्लेखनीय कार्य किए। सभी के सहयोग से आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मेरा सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हू।