रील बनाने वाले बच्चों को Shweta Mahara की नसीहत, पुलिस और डॉक्टरों को करा चुकी डांस




Listen to this article

दीपक चौहान
फिल्म अभिनेत्री श्वेता माहरा लोक कलाकार है। पीएसी प्रांगण में अपनी लोक कला का का प्रदर्शन किया तो पुलिसकर्मी भी झूमने लगे। महिलाओं और बच्चों ने खूब ठुमके लगाए।
श्वेता माहरा ने बताया कि वह अपनी नृत्स कला से डॉक्टरों को भी खूब डांस करा चुकी है। भीड़ को बांधकर रखना ही एक कलाकार की उपलब्धि है। उन्होंने हरिद्वार की जनता का दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऑडियंस ने बहुत साथ दिया। जनता के उत्साह को देखकर हमको एनर्जी मिलती है। मुझे भी यहां बहुत मजा आया। हरिद्वार में यह दूसरा कार्यक्रम था। मगर पहले कार्यक्रम में इतना क्राउड नहीं था, जितना आज मुझे यहां ऑडियंस का प्यार मिला। वहां पर बहुत मिक्स क्राउड था।
श्वेता ने कहा कि​ मैं पिछले 9 साल से डांस कर रही हूं। मेरा दिल्ली में स्टूडियो भी है, जिम भी है। मैं बच्चों को बस यही सिखाती हूं आप किसी भी फील्ड में जाओ अपने साथ-साथ अपने माता-पिता का और अपने पूरे परिवार का नाम रोशन करो। यह जरूरी नहीं की आपको डांस में जाना है, सिंगिंग में जाना है या एक्टिंग में जाना है। आपका जहां मन है आप वहां जाओ और अपना बेस्ट करो। परिवार का नाम रोशन करो। मैं नई जनरेशन को यही मैसेज देना चाहूंगी कि आप किसी भी फील्ड में जा रहे हो तो पूरी तैयारी से जाएं। अच्छे से सीख कर जाए। आजकल बहुत डिजीटल मीडिया और इंटरनेट की मदद से बहुत इजी हो गया है। बच्चे रील बनाते हैं और बच्चों को काम मिल जाता है। पर वह दो-तीन दिन का काम, ज्यादा अच्छा नहीं होता है। अगर आपको बहुत लंबी रेस का घोड़ा बनना है तो आपको सीखाना पड़ेगा। आपको ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। चाहे आप क्लासिकल सीख रहे हो, हिप हॉप कर रहे हो। श्वेता माहरा ने बच्चों को नसीहत दी कि आपको प्रॉपर ट्रेनिंग लेनी चाहिए। उसके बाद ही आगे बढ़े। क्योंकि आगे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मेरा खुद का अपना स्टूडियो है। पहले मैंने सीखा है। मैंने ट्रेनिंग ली है। कृत्थक सीखा है। बहुत सारी ट्रेनिंग ली है। उसके बाद मैं इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो पाई। मैं कभी भी बच्चों को गलत सलाह नहीं दूंगी कि आप रील बनाएं और स्टार बन जाए। श्वेता ने पुलिस का उदाहरण देते हुए बताया ​कि जब आप पुलिस में भर्ती होते हैं। तो सबसे पहले ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। पूर्ण अभ्यास के बाद ही स्टेज पर जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएसी वाहिनी स्थापना दिवस पर जाने की पोस्ट की तो लाखों मैसेज आने लगे की आप इस गाने पर डांस करना। इसी के चलते मुझको ज्यादा घबराहट हो रही थी। अपने परिवार की अपेक्षाओं को पूरा करने की चुनौती होती है। मेरा यहां कोई फैंस नहीं है। सब मेरी फैमिली है आज इन्हीं की बदौलत मैं यहां पर हूं। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *