पति का शव लटका मिला फांसी पर, बैड पर पड़े थे पत्नी और दो बच्चों के शव




Listen to this article

नवीन चौहान, कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के चार लोगों के शव घर के अंदर मिले। इनमें पति पत्नी के अलावा दो बच्चे शामिल हैं। पति का शव फंदे से लटका मिला जबकि पत्नी और दो बच्चों के शव बैड पर पड़े मिले। माना जा रहा है कि पत्नी और दो बच्चों की मौत जहर की वजह से हुई और पति ने सुसाइड किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

  • जानकारी के अनुसार किशन गुप्ता 32 वर्ष अपनी पत्नी नीलम 28 वर्ष दो बच्चे शिखा 5 वर्ष उज्जवल 6 वर्ष के साथ यहां रहता था।
  • उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को जहर देकर खुद सुसाइड कर लिया।
  • पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने बीमारी का जिक्र किया है और लिखा है कि इलाज के लिए पैसे न होने की वजह से उसने यह कदम उठाया।
  • बताया जा रहा है कि किशन की पत्नी नीलम गर्भवती भी थी।
  • इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में बीमारी की वजह से ही किशन द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है।
  • वहीं दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि उसके भाई ने कुछ कर्ज ले रखा था जिसकी वजह से वह परेशान रहता था।