न्यूज127
गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों का सांकेतिक धरना सोमवार को 22वें दिन भी जारी रहा। समस्त कर्मचारी प्रशासनिक भवन के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे रहे। कर्मचारी संगठन अपनी एकजुटता पर बने रहे। वही दूसरी ओर कर्मचारियों के विरोध के चलते रजिस्ट्रार (कुलसचिव) सुनील कुमार अपने कार्यालय में नहीं पहुंच सके और कुलपति कक्ष के समीप स्थित अन्य कक्ष से कार्य निपटाए।
इस संबंध में कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि “प्रशासनिक कार्यों में रुकावट न आए, इसके लिए हम वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय हित में सभी से सहयोग की अपेक्षा है।”
इस दौरान कुलपति प्रो. प्रभात कुमार सेंगर और रजिस्ट्रार सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सचिव, संयुक्त सचिव एवं उप सचिव से ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में विश्वविद्यालय की अकादमिक और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर दिशा-निर्देश साझा किए गए।
UGC अधिकारियों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कुलपति एवं रजिस्ट्रार की जानकारी अपलोड करने, एमओए (मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन) का प्रकाशन सुनिश्चित करने, रेगुलेशन के अनुपालन की पुष्टि करने और NAAC स्कोर सुधारने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही रैगिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने, नोडल अधिकारी की नियुक्ति, मल्टीपल एग्जिट पॉलिसी को लागू करने, फीस रिफंड नीति की स्पष्टता और वित्तीय व कार्यकारी परिषद की बैठकों की नियमितता सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। यह अहम बैठक कुलपति कार्यालय के समीप मीटिंग हॉल में करीब डेढ़ घंटे तक चली।
इधर, कर्मचारियों के आंदोलन को समाप्त कराने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सेवानिवृत्त प्रोफेसरों ने पहल की। प्रो. भारत भूषण विद्यालंकार, एस.के. श्रीवास्तव और प्रो. बी.डी. जोशी ने कुलपति प्रो. प्रभात कुमार सेंगर से मिलकर समाधान पर चर्चा की।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन और कर्मचारियों के बीच गतिरोध कब और कैसे समाप्त होता है।