सुनीता रावत ने कही जनता के विश्वास पर खरा उतरने की बात




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव प्रचार में जहां हरिद्वार का पूरा संगठन और कार्यकर्ता जुटे हैं वहीं त्रिवेंद्र का परिवार भी कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में साथ दिखायी दे रहा है।

मंगलवार को जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया तो उनके साथ उनका परिवार भी साथ रहा। उनकी दोनों बेटियों और पत्नी सुनीता रावत ने जनता का आभार जताया। इस दौरान पत्नी सुनीता रावत ने कहा कि उन्हें बहुत उम्मीद है और उम्मीद जनता की है। जनता का विश्वास है, जिस पर वह खरा उतरेंगे।

त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेटी कृति रावत का कहना है कि उनका मुद्दा देश है और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना है। देश सबसे पहले है, इसके लिए मोदी जरूरी है। जनता बहुत सपोर्टेड है। इस बार मोदी जी के नेतृत्व में 400 पार का लक्ष्य पाया जाएगा। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाएंगे।