स्वर्गीय धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे सन्नी और बॉबी देओल




Listen to this article

न्यूज127
फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर सन्नी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ हरिद्वार पहुंच चुके है। अस्थि विसर्जन का यह कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया है। दोनों भाईयों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। हालांकि वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। स्थानीय मीडिया अस्थि विसर्जन कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए टकटकी लगाए इंतजार करता रहा। लेकिन देर शाम तक दोनों भाई वीआईपी घाट पर नही पहुंचे।
बीते दिनों फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई मे निधन हो गया था। स्वर्गीय धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट भी गोपनीय तरी​के से ले जाया गया और मीडिया से दूरी बनाकर रखी गई। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। कुछ इसी तरह बेहद गोपनीय तरी​के से ही अस्थि विसर्जन करने की तैयारी है। मंगलवार को करीब डेढ़ बजे फिल्म अभिनेता सन्नी देओल हरिद्वार पहुंचे। सन्नी देओल के हरिद्वार पहुंचने के दो घंटे के बाद बॉबी देओल भी हरिद्वार पहुंच गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सन्नी और बॉबी की पत्नियां और उनके पारिवारिक सदस्य भी साथ में है। फिलहाल उनका रात्रि विश्राम हरिद्वार के एक होटल में है। जानकारी मिली है कि होटल कर्मचारियों के मोबाइल फोन को भी रखा दिया गया है। जिसके चलते कोई उनकी फोटो नही ले पाया।
हरिद्वार के होटल के बाहर मीडिया करीब दो घंटे इंतजार करती रही। लेकिन मीडिया को करीब तक आने नही दिया गया। ऐसे में देखना होगा कि होटल के घाट पर अस्थि विसर्जन होगा या ​वीआईपी घाट पर ही अस्थि विसर्जन करेंगे।