Naveen chauhan.
सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद की रैलियों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद आज दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और रैली निकाल रही है। इन रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि रैलियों में किसी तरह की हेट स्पीच न हो। धरना प्रदर्शन और रैलियों की वीडियो रिकार्डिंग भी करने के लिए कहा है। अदालत ने कहा कि यह व्यवस्था सभी जगह लागू हो। याचिकर्ता ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन और रैली निकालने पर रोक लगाने की मांग की थी।
इस संबंध में सुनवाई करते हुए अदालत ने हरियाणा और दिल्ली सरकार को भी नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब चार अगस्त को होगी। अदालत ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करना पुलिस का काम है।

- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान
- विजिलेंस ने ग्राम प्रधान समेत 26 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव