Naveen chauhan.
सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद की रैलियों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद आज दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और रैली निकाल रही है। इन रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि रैलियों में किसी तरह की हेट स्पीच न हो। धरना प्रदर्शन और रैलियों की वीडियो रिकार्डिंग भी करने के लिए कहा है। अदालत ने कहा कि यह व्यवस्था सभी जगह लागू हो। याचिकर्ता ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन और रैली निकालने पर रोक लगाने की मांग की थी।
इस संबंध में सुनवाई करते हुए अदालत ने हरियाणा और दिल्ली सरकार को भी नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब चार अगस्त को होगी। अदालत ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करना पुलिस का काम है।

- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का आंदोलन तेज, हरिद्वार से गेट मीटिंग अभियान की शुरुआत
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर भूमि विवादों को एक माह में सुलझायेगी पुलिस
- उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रो. रमाकान्त पाण्डेय
- कड़ाके की ठंड के चलते 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश
- प्रेम हॉस्पिटल की अनूठी पहल, निशुल्क जांच के साथ गरीब मरीजों के लिए मुफ्त सर्जरी का संकल्प


