विश्व हिंदू परिषद की रैलियों पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार




Listen to this article

Naveen chauhan.
सुप्रीम कोर्ट ने विश्व हिंदू परिषद की रैलियों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद आज दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और रैली निकाल रही है। इन रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि रैलियों में किसी तरह की हेट स्पीच न हो। धरना प्रदर्शन और रैलियों की वीडियो रिकार्डिंग भी करने के लिए कहा है। अदालत ने कहा कि यह व्यवस्था सभी जगह लागू हो। याचिकर्ता ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन और रैली निकालने पर रोक लगाने की मांग की थी।
इस संबंध में सुनवाई करते हुए अदालत ने हरियाणा और दिल्ली सरकार को भी नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब चार अगस्त को होगी। अदालत ने कहा कि कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करना पुलिस का काम है।