केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर हमला करने वाला सुरेंद्र सिंह नेगी ब्लैकमेलर, होगा मुकदमा दर्ज, देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर प्राणघातक हमला करने वाला युवक ऋषिकेश का सुरेंद्र सिंह नेगी है। जो कि सामाजिक कार्यकर्ता होने की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने का काम करता है। सुरेंद्र ने केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को जमकर गालियां सुनाई और उसके बाद सुरक्षाकर्मी से मारपीट की। केबिनेट मंत्री के कुर्ते को फाड़ दिया और नकदी व तमाम सामान भी गायब होने की बात केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मीडिया को बताई है। घ्रटना ऋषिकेश की है।


सोशल मीडिया पर केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उन्होंने नही देखा है। लेकिन एक युवक जो कि ऋषिकेश का सुरेंद्र सिंह नेगी है। उसने सरेराह सड़क पर खूब गालियां दी। सुरक्षाकर्मी ने जब उसको गालियां देने से मना किया तो वह उग्र हो गया। उसने कार में हाथ डालकर उनका कुर्ता फाड़ा।
जब गनर ने रोकने का प्रयास किया तो उसकी भी वर्दी फाड़ दी। वह इस पूरे मामले में सुरक्षाकर्मी की ओर से मुकदमा दर्ज करायेंगे।