कांग्रेस नेत्री पूनम भगत की बहू के सुसाइड केस में सस्पेंस बरकरार, पोस्टमार्टम का इंतजार




Listen to this article


नवीन चौहान
कांग्रेस नेत्री पूनम भगत की बहू के सुसाइड केस में सस्पेंस बरकरार है। एसडीएम की उपस्थिति में पंचनामे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। जबकि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। वही लड़के पक्ष की ओर आक्रोश बरकरार है। संदिग्ध परिस्थितियों में याशिका गौतम की मौत हुई है। उसके अपनी ससुराल में फांसी लगाई। जबकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व यशिका को फांसी के फंदे से उतार लिया गया था।
ज्वालापुर निवासी क्षितिज गौतम की बहन याशिका गौतम की शादी करीब दो माह पूर्व कांग्रेस नेत्री पूनम भगत के पुत्र शिवम के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी। इस शादी में कांग्रेस और भाजपा के नामी हस्तियों ने शिरकत की थी। लेकिन इस हाईप्रोफाइल शादी के बाद सबकुछ ठीक नही था। बुधवार को याशिका गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि यशिका रोजाना अपने परिजनों को मैसेज व फोन करती थी। लेकिन आज उसने कोई फोन और मैसेज नहीं किया। परिजनों को चिंता हुई तो वह बेटी से मिलने उसकी ससुराल पहुंच गए। चूंकि ससुराल और मायका आसपास होने के चलते मायके वाले तत्काल वहां पहुंच गए। जब देखा तो याशिका पंखे से लटकी हुई थी। उसको नीचे उतारकर बेड पर ​लिटाया गया। शाम चार बजे लड़की के पिता की सूचना पर पुलिस घर पहुंची थी। फिलहाल शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात किया गया है।