जोगेंद्र मावी
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य एवं उत्तराधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से कुंभ—2021 को लेकर वार्ता हुई। इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने उन्हें सीमांत विकासखंड जोशीमठ में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल निर्माण को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
सोमवार को अपने जन्मदिन पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंचे। आशीर्वाद देते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने उन्हें गंगाजलि, रुद्राक्ष की माला पहनाई। इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने उनसे कुंभ—2021 की तैयारियों पर चर्चा की। शहरी विकास मंत्री ने व्यवस्थाओं के साथ सभी जानकारी। इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने बताया कि जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में जोशीमठ नगर में एक अत्याधुनिक सुविधा से युक्त हॉस्पिटल निर्माण योजना प्रस्तावित है। यह अस्पताल 100 बेड का होगा, जिसे 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि यह क्षेत्र सीमांत क्षेत्र स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित है। आए दिन यहां के निवासियों को उपचार के लिए बड़े शहरों के लिए जाना पड़ता हैं। अस्पताल पहुंचने से देरी होने पर मौत हो जाती है। कई लोग दूर अस्पताल होने के चलते हुए समय पर इलाज न मिलने से अकाल मृत्यु का ग्रास हो जाते हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ज्ञापन लेकर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान स्वामी रामानंद सरस्वती महाराज ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु का आशीर्वाद दिया।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मदन कौशिक को आशीर्वाद देते हुए जोशीमठ में 100 बेड के अस्पताल निर्माण को सौंपा ज्ञापन



