नवीन चौहान.
सरस्वती फ़ाउंडेशन का होली मिलन व क्वीन-प्रीस प्रतियोगिता का आयोजन शिवालिक नगर के एक होटल मे आयोजित किया गया, जिसमे क्वीन आफ हरिद्वार स्वाति सेठ, प्रीसस आफ हरिद्वार वैष्णवी व आदिति, प्रीस आफ हरिद्वार वैदिक व यमन वर्मा, क्वीन रनरअप नन्दनी व रशिता वर्मा, प्रीस रनरअप हरदंश, दिव्यांश, सिधांश व तनिश, प्रीसेस आफ हरिद्वार दिव्यांशि, काव्या, इशिका व भूमिका रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यू०सी० जैन ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से बच्ची को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और सरस्वती फ़ाउंडेशन आज समाज के हर वर्ग के बच्चो को इतने बड़े और अच्छे मच दे रहा है ये हरिद्वार के लिए गौरव की बात है।
मंच के संरक्षक संजीव चौधरी व चंद्रकांता ने कहा की सरस्वती फ़ाउंडेशन का उद्देश्य है कि समाज के सब से पिछले वर्ग को समाज की मुख्य धारा मे लाना है और ग़रीब बच्चो को बड़े मंच दे कर उनका सम्मान करना है। कार्यक्रम में आशीर्वाद देने पहुँचे किन्नर अखाड़े के पवितरानंद गिरी ने दीप प्रज्वलित कर के सब को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिता शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता पुष्पांजलि, प्रदेश संगठन मंत्री राशि, प्रदेश महामंत्री बबिता, प्रदेश सचिव सोनिया धिर व प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा काला, प्रतियोगिता जज आंशिका शर्मा, अंजली शर्मा, मंजू सिंह, नीलू राजवंश, विभा विजय वर्गीय, नीरज शुक्ला, पूजा अरोरा व स्वाति व पुष्पेंद्र गुप्ता आदि सैंकड़ों उपस्थित रहे।
- उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने किए चार डीएसपी के तबादले, दो हरिद्वार
- पुलिस मुखिया दीपम सेठ के निर्देशों पर सात दिनों के भीतर पूरा होगा फायर ऑडिट
- हरिद्वार कुंभ के लिए उत्तराखंड सरकार ने नही भेजा केंद्र को प्रस्ताव
- आरएसएस शताब्दी वर्ष: आरएसएस की सेवा की विरासत पर हम सभी को गर्व: विजेन्द्र गुप्ता
- डीएवी देहरादून के छात्रों ने ‘क्वेस्ट 2025–देहरादून रीजनल फ़िनाले’ में लहराया, ज्ञान व बुूद्धि का परचम


