तमिलनाडु के खेल मंत्री स्टालिन के फिर बिगड़े बोल, कहा सनातन धर्म को खत्म करना होगा




Listen to this article

नवीन चौहान.
तमिलनाडु के युवा मामले और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छुआछूत को खत्म करने के लिए सनातन धर्म को खत्म करना होगा। यह बात उन्होंने तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के बयान पर पलटवार करते हुए कही।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि दुर्भाग्य से हमारे समाज में कुछ भेदभाव हैं। एक बड़े तबके के भाई-बहनों को समानता की नजर से नहीं देखा जा रहा। ऐसा करने के लिए हिंदू धर्म में कहीं नहीं कहा गया है। यह एक सामाजिक बुराई है और निश्चित तौर पर इसका खात्मा होना चाहिए।

इस बयान पर पलटवार करते हुए स्टालिन ने कहा कि जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ही सनातन धर्म को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर सनातन नष्ट हो जाएगा, तो छुआछूत भी नष्ट हो जाएगी।