मेरठ।
दौराला ब्लॉक से मिनी मैराथन का शुभारंभ सुबह 7 बजे हरी झंड़ी दिखाकर किया गया। यह दौड़ मोहम्मदपुर, पनवाड़ी, भराला बीपी इंटर कॉलेज के सामने होते हुए दौराला गांव और वहां से सर्विस रोड होते हुए वापस दौराला ब्लॉक पर समाप्त हुई।
विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किये गए। मैराथन में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।
ब्लॉक दौराला में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कचरा मुक्त अभियान को लेकर एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौराला ब्लॉक से शुरू होकर मोहमदपुर पनवाड़ी भराला गांव से होते हुए सीधी दौराला ब्लॉक पहुंची। जिसमें विभिन्न गांव के युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दौराला ब्लॉक प्रमुख शर्मिष्ठा ऋषि पाल भंडारी, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मनिंदर विहान भराला ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दे कर सम्मानित किया।
इस दौरान साथ रहे ग्राम प्रधान भराला राजेंद्र, एडीओ पंचायत रामेश्वर दयाल क्षेत्र युवा कल्याण अधिकारी गौरव चौधरी, कोच मनीष सिवाच, कोच रविंद्र फौजी, कुलदीप प्रधान वलीदपुर, पीआरडी जवान पुलिस स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम दौड़ में प्रथम स्थान संदीप गांव महलवा एवं दितीय स्थान संदीप भाटी गांव लोहिया तीसरे स्थान पर आकाश पनवाड़ी चौथे स्थान पर आकाश भराला रहे।