आतंकवादी सलीम और नसीर की सूचना देने वाले को डेढ लाख का ईनाम




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। जम्मू अनंतनाग में बम ब्लास्ट करने वाले कुख्यात आतंकवादी सलीम और उसके सहयोगी नसीर का स्कैच इंटेलिजेंस ने जारी कर दिया है। इंटेलिजेंस की ओर से सूचना देने वाले व्यक्ति को डेढ लाख का ईनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले की पहचान बेहद गोपनीय रखी जायेगी। इंटेलिजेंस के स्पेशल सेल के एसपी अरमान सिंह ने कुख्यात सलीम की फोटो हासिल करने में सफलता पाई। जिसके आधार पर पुलिस ने स्केच तैयार कराया है।
जम्मू के अनंतनाग में साल 2016 में आतंकवादियों ने बम विस्फोट किये थे। इस बिस्फोट में चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद जम्मू कश्मीर में दहशत का माहौल बन गया था। बम बिस्फोट की इस आतंकी वारदात का खुलासा करने की जिम्मेदारी इंटेलिजेंस को दी गई। इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल सेल के एसपी अरमान सिंह ने अपनी टीम के साथ आतंकवादियों को पकडने के लिये पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन इंटेलिजेंस की पहली चुनौती आतंकी की पहचान करने की बन गई। इंटेलिजेंस के एसपी अरमान सिंह ने अपने सूत्रों की मदद से इस काम में सफलता पा ली। उन्होंने बम बिस्फोट करने वाले कुख्यात आतंकवादी की फुटेज हासिल कर ली। इस फुटेज के आधार पर ही इंटेलिजेंस के एसपी अरमान सिंह ने आतंकवादियों के स्केच बनबा लिये। इस स्केच के आधार पर कुख्यात आतंकवादियों को पकडने के लिये इंटेलिजेंस की टीम काम कर रही है। इंटेलिजेंस के स्पेशल सेल के एसपी अरमान सिंह ने बताया कि आतंकी सलीम को पकडने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने बताया कि आतंकी सलीम ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया है। आतंकी सलीम के संबंध आईएसआईएस से होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इंटेलिजेंस की टीम में इंस्पेक्टर उमेश सिंह भी एसपी अरमान सिंह के साथ ही आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटे है।
पूर्व में भी वांटेड रहा है सलीम
एसपी अरमान सिंह ने बताया कि साल 2016 में दंगा भडकाने के आरोप में सलीम को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन चार महीने जेल में रहने के बाद सलीम को जमानत मिल गई। जमानत पर रिहा होते ही सलीम ने आतंकी वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। इसी कारण से सलीम को वांटेड घोषित किया गया है। इस वारदात के अलावा सलीम पर तीन हत्या के मुकदमे भी दर्ज है।
आतंकी वसीम ने भी सलीम के नाम का किया खुलासा
एसपी अरमान सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर की पुलिस ने आतंकी वसीम को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में वसीम ने इस बात का खुलासा किया था कि अनंतनाग बम बिस्फोट में सलीम का हाथ है। वह सलीम के सहयोगी के रूप में था।।