पति पत्नी पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान

हरिद्वार – फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से करोड़ों का लोन कराने वाले आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी ने अपनी बिक्रय की हुई सम्पत्ति के दोबारा फर्जी दस्तावेज तैयार किये और बैंक से करोड़ों का लोन करा लिया। जब बैंक की किस्त अदा नहीं की तो बैंक ने रिकवरी नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस का पता मालिक को लगा तो वह आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगाता रहा। जब पीड़ित को बैंक से तमाम धोखाधड़ी के सबूत मिले तो वह ज्वालापुर पुलिस के पास गया । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

ज्वालापुर के शारदा नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि विजय कुशवाहा पुत्र मुरली मनोहर निवासी बी.एच.एल. रानीपुर से 25 सितम्बर 2007 को एक सम्पत्ति क्रय की। इस सम्पत्ति को विक्रय करने के बाद विजय कुशवाहा ने साल 2011 में खुद के मालिक दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिये । इन दस्तावेजों के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा बल्लूपुर देहरादून से करोड़ों रूपये का लोन हासिल कर लिया। लोन लेने के दौरान बैंक अधिकारियों के षडयंत्र कर सम्पत्ति को बन्धक रखकर विजय कुशवाहा ने अपनी पत्नी रेखा कुशवाहा के नाम पर करोड़ों का लोन हासिल कर लिया। 14 सितम्बर 2013 को बैंक की नीलामी सूचना का प्रकाशन हुआ। पीड़ित को पता चला कि उसकी सम्पत्ति बैंक ऑफ बड़ौदा में बन्धक है। जब इस सम्बन्ध में बैंक से जानकारी की तो उन्होने जानकारी देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने सूचना के अधिकार का प्रयोग कर तमाम दस्तावेज बैंक से हासिल किए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। सुरेन्द्र की तहरीर पर विजय कुशवाहा व उसकी पत्नी रेखा कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी करने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *