नारकोटेक्स सेल टीम ने पकड़ा मादक पदार्थों का तस्कर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। नारकोटिक्स सेल की टीम ने हरकी पैड़ी के पास छापा मारकर भारी मात्रा में चरस व शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देश पर जनपद में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के थानों की पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सेल की टीम ने एक सप्ताह के भीतर जनपद में विभिन्न इलाकों से दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी कड़ी में नारकोटिक्स सेल के प्रभारी ने अपनी टीम के साथ अलकनंदा होटल के समीप छापा मारकर सौरभ राठी पुत्र सत्येन्द्र राठी से भारी मात्रा में चरस व शराब पकड़ी।