हरिद्वार के कांग्रेसी लीडर को क्यो मांगनी पड़ी माफी, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी के निधन की भ्रामक खबरों ने जनता और मीडिया को हकलान किये रखा। खुद हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने फेसबुक पर पूर्व सीएम के निधन की पोस्ट डालकर झूठी सूचना को हवा दे दी। जिसके बाद इस पोस्ट पर हरिद्वार के बुद्धिजीवियों ने प्रतिक्रिया देते हुये अपनी संवेदनायें व्यक्त करनी शुरू कर दी। जब कांग्रेसी नेता को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भूल को सुधार लिया। लेकिन एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता से इन तरह गैर जिम्मेदारान पोस्ट डालना किसी हद तक जायज नहीं ठहराया जा सकता है। न्यूज 127डॉट कॉम पंडित नारायण दत्त तिवारी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता है।
पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी का पूरा जीवन लगभग कांग्रेस पार्टी को समर्पित रहा। उन्होंने अपने स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य मन से कांग्रेस पार्टी की पूरी सेवा की। कांग्रेस पार्टी ने तिवारी जी को पूरा सम्मान दिया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में मंत्री और आंध्र प्रदेश का राज्यापाल बनाया। जिसके बाद पंडित नारायण दत्त तिवारी की आयु बढ़ने के साथ लगातार स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी। लेकिन पंडित तिवारी जी अपने मन से सदैव कांग्रेसी ही बने रहे। आज उम्र के इन पड़ाव में पंडित नारायण दत्त तिवारी बीमार है। और दिल्ली में एक अस्पताल में इलाज करा रहे है। इन्ही पंडित नारायण दत्त तिवारी के निधन को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक खबरे चल रही है। शुक्रवार को हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश चौहान ने पूर्व सीएम के निधन की खबर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करने शुरू कर दिये। इसी बीच जब लोगों तिवारी जी के निधन की भ्रामक सूचना के लिये कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश चौहान को जगाया तो उन्होंने तत्काल अपनी दूसरी पोस्ट डालकर भूल सुधार की और माफी मांगी। कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि किसी ने दिल्ली से गलत जानकारी दी थी। जिसके कारण उनसे गलती हो गई है। उन्होंने फेसबुक पर अपने सभी मित्रों से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वह पंडित नारायण दत्त तिवारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *