न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर ने रविवार को एसएसपी के निर्देश पर घर घर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा 45 किरायेदारों का सत्यापन किया गया जबकि किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर चार मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 हजार का जुर्माना लगाया।
एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर जनपद में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बाहरी व्यक्तियों, फड/ठेले लगाने वालों, किरायेदारों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह द्वारा टीमें बनाकर सुभाष नगर में किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 4 मकान मालिकों के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 10-10 हजार के कुल ₹40000/ का चालान कर चलानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान व 04 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर ₹ 1000/- की धनराशि वसूली गई।
पुलिस टीम सत्यापन की कार्रवाई में उप निरीक्षक गिरीश चंद्र, कांस्टेबल अनिल चौहान, खजान चौहान, प्रमोद पुरोहित, कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर, कांस्टेबल अरुण कोटला, भागचंद राणा शामिल रहे।
किरायेदारों का सत्यापन, चार मकान मालिकों पर 40 हजार का जुर्माना




