न्यूज 127.
सिडकुल की कंपनी से एल्युमीनियम की सिल्ली चुराकर फरार हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने चुराई गई सिल्ली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक चंद्रपाल सैनी निवासी शिव गंगा एन्क्लेव सिडकुल हरिद्वार हाल एचआर मैनेजर ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्लाट न0- 138A लकेशरी इंडस्ट्रीज एरिया थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 30.10.25 को कम्पनी में कार्यरत संदीप पुत्र रमेश निवासी ग्राम मुंडीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राईवेट लमिटेड कम्पनी से 25 किलोग्राम की एल्युमीनियम की सिल्ली चोरी कर ले जायी गई है। तहरीर के आधार पर थाना भगवानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास इलेक्ट्रानिक माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिसमें नामजद आरोपी के साथ अन्य आरोपी का सम्मिलित होना पाया गया। दिनांक- 04/11/2025 को मुखबिर की सूचना पर 03 आरोपी संदीप पुत्र रमेश नि0 ग्राम मुंडीखेडी थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर, अक्षय कुमार पुत्र श्याम सिंह नि0 ग्राम बुन्दूगढ़ थाना ननौता जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर और रवि यादव पुत्र राम सरन यादव नि0 ग्राम विशरौली थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उ0प्र0 हाल ग्राम चौली अड्डा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चोरी की गई एल्युमीनियम की सिल्ली/छड़ के साथ पकड़ा गया।
तीनों से पूछताछ की तो बताया कि हम तीनों ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मोल्डिंग मशीन चलाते है। 30.10.25 को अक्षय और रवि यादव ने कम्पनी की टिन की दिवार में छेद करके इन एल्युमीनियम छड़ों को बाहर निकालकर पानी में फेंक दिया जिसे बाद में मेरे द्वारा पानी से इन एल्युमीनियम छड़ों को निकाल कर झाड़ियों में छिपा दिया था।
कंपनी से एल्युमीनियम की सिल्ली चुराकर फरार हुए आरोपियों को दबोचा





