महिला की दुकान में आग लगाकर फरार हुए ​अभियुक्त पकड़े गए




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने महिला की दुकान में आग लगाकर फरार हुए मामले में पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनमें एक नाबालिग है। दोनों आरोपी रात्रि के समय चाय की दुकान में आग लगाकर फरार हो गए थे। दोनों की करतूत पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक बीती 8 अप्रैल को प्रभा देवी पत्नी अजय, निवासी जगजीतपुर द्वारा अपनी चाय की दुकान में आग लगाए जाने के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कनखल में मु.अ.सं.- 113/25 धारा 351(3), 326(जी), 324(4) BNS व 3(1)(छ) SC/ST एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

इस प्रकार के कृत्य को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा दोषियों को तुरंत सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। घटना की जाँच हेतु CO सिटी को नियुक्त किया गया वह थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। घटना के अनावरण हेतु कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें दो युवक आग लगाकर मौके से भागते हुए दिखाई दिए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अभियुक्तों की पहचान की गई। दिनांक 11.05.2025 को एक अभियुक्त शिवांग चौहान को हिरासत में लिया गया जबकि दूसरे नाबालिग को बाल कल्याण अधिकारी की निगरानी में लिया गया है।

नाबालिग को उसके माता-पिता की अभिरक्षा में बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।