अवैध अस्लाह रखने का था शौकीन, निकली हेकड़ी, चढ़ा पुलिस के हत्थे




Listen to this article

न्यूज 127.
शौक के लिए अवैध अस्लाह अपने पास रखने वाले युवक की हेकड़ी उस वक्त निकल गई जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक बीती 21 अगस्त की शाम चौकी गोवर्धपुर थाना खानपुर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। चैकिंग में दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम न्यामतपुर तिराहे पर आपराधिक गतिविधियों के दृष्टिगत एक संदिग्ध के आने की सूचना मिली। सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र है व राणा फैक्ट्री गोवर्धपुर क्षेत्रान्तर्गत घूम रहा है।

उक्त सूचना पर चैंकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत मिला जिसको आवश्यक पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी द्वारा बताया कि तमंचे को वह अपने शौक के लिए रखता है।

अस्लाह के सम्बन्ध में लाइसेन्स तलब किया गया तो वह दिखा नहीं सका। आरोपी के विरुद्ध थाना खानपुर पर आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम समीर उर्फ़ आशु पुत्र रहीश निवासी ग्राम लक्सरी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार है।